पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को दशहरे के मौके पर सात नई डिफेंस कंपनियों की शुरूआत की. इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये देश को रक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाने की
कोशिश है.
ये भी पढ़ें । RSS चीफ भागवत बोले- विभाजन की भाषा न कही जाए, पूछा- OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगाम कब ?
मोदी बोले कि केंद्र सरकार का सपना है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को सबसे बड़ी मिलिट्री पावर बनाया जाए और इस कड़ी में नई कंपनियों द्वारा देश को हथियार, सैन्य वाहन, उपकरण एंव उन्नत तकनीक हासिल होगी. उन्होंने कहा कि हमें इनोवेटर्स को पूरी छूट देनी होगी ताकि वो नए-नए आविष्कार कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि इन कंपनियों की शुरूआत देश की 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज़ को नए स्वरूप में लाने की संकल्प यात्रा का हिस्सा है. वो बोले कि पिछले 15-20 साल से ये काम लटका हुआ था, जिसके जरिए ‘मेक इन इंडिया' के इस संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.