Rohini Court Shootout: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बन्द गैंगस्टर सुनील ताजपुरिया उर्फ टिल्लू शूटआउट (Gangster Tillu) को जेल के अंदर से ही मॉनिटर कर रहा था. वो लगातार हमलावरों के संपर्क में था. रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर टिल्लू तिहाड़ जेल से इंटरनेट कॉलिंग के जरिये हमलावरों के संपर्क में था, और लगातार उनसे हर डीटेल ले रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक कॉल के दौरान टिल्लू को जब पता चला कि दोनों हमलावर कोर्ट रूम के अंदर बैठे हैं तो टिल्लू को अंदेशा हो गया था कि शूटआउट के बाद दोनों हमलावरों का बचना नामुमकिन है. इसके बाद उसने हमले में शामिल दूसरे लड़कों उमंग और विनय को कॉल कर वहां से तुरंत निकल जाने को कहा.
इस हत्याकांड ने एक बार फिर तिहाड़ जेल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे एक बेहद संवेदनशील जेल के अंदर बंद एक गैंगस्टर आसानी से एक हत्याकांड को अंजाम दे देता है. कमाल ये है क उसे जेल के अंदर सारा अपडेट मिलता रहता है लेकिन दिल्ली पुलिस को भनक तक नहीं लगती.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक किसान की मौत- पुलिस बता रही हार्ट अटैक