राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के कानपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. WhatsApp पर वो डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं जिनमें उनकी पूरे दिन के प्लान की पूरी जानकारी थी. जिसमें राष्ट्रपति की सुरक्षा के बारे में विस्तृत विवरण, सुरक्षा बलों की तैनाती और वे जिन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे उन जगहों की जानकारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:Srinagar Encounter: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, कहा उनमें TRF के दो
यूपी पुलिस (UP Police) के मुताबिक ये जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी गई थी लेकिन वह कुछ दूसरे कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भी मिली हैं. अब इस पूरे मामले की जांच कानपुर (Kanpur) के पुलिस आयुक्त असीम अरुण कर रहे हैं.
लीक हुई जानकारी में उन सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका की जानकारी है जो राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद बुधवार को शौर्य चक्र विजेता पूर्व सांसद चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं.