देश की सबसे बड़़ी अदालत (Supreme Court) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA के दरवाजे लड़कियों के लिए भी खोल दिए हैं. बुधवार को कोर्ट ने अपने एतिहासिक फैसले में लड़कियों को भी NDA परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. ये परीक्षा 5 सितंबर को होगी.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि सेना में युवा अधिकारियों की नियुक्ति करने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defense Academy) और नेवल एकेडमी (Naval Academy) में सिर्फ लड़कों को ही दाखिला मिलता है. ऐसा करना उन योग्य लड़कियों के मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) का हनन है, जो सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हैं.
इसके अलावा महिलाओं को ग्रेजुएशन के बाद ही सेना में आने की अनुमति मिलती है जबकि लड़कों को 12वीं के बाद ही एनडीए में शामिल होने दिया जाता है.
इसी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NDA परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी हालांकि दाखिले के मुद्दे पर कोर्ट ने आगे फैसला करने की बात कही है. बता दें कि पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद महिलाओं को सेना में परमानेंट कमिशन दिया गया था. इसी के बाद मिलिट्री कॉलेज/स्कूलों में लड़कियों के एडमिशन की इजाजत देने की मांग जोर पकड़ने लगी थी.