Aryan Khan case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) से मिली बेल का डिटेल्ड ऑर्डर शनिवार को सार्वजनिक कर दिया गया. कोर्ट ने यह साफ किया है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था. ना ही उनके चैट से यह साबित होता है कि वे ड्रग्स से जुड़ी किसी साजिश का हिस्सा थे.
अब जमानत से जुड़ी इस डिटेल ऑर्डर कॉपी पर NCP नेता और मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा कि, ‘उच्च न्यायालय का आदेश यह साबित करता है कि आर्यन खान केस वसूली के लिए किडनैप किए जाने का केस है. यह पहले से ही प्लान किया गया था. वसूली करने के लिए उन्हें फंसाया गया और किडनैप किया गया. लेकिन एक सेल्फी बाहर आ गई और सारा प्लान फेल हो गया. इस पूरे फर्जीवाड़े का अब भांडा फूट गया है.’
यह भी पढ़ें: Aryan Drug Case: आर्यन और उनके दोस्तों को दोषी ठहराने के नहीं मिले सबूत, HC ने बेल ऑर्डर किया पब्लिश
बता दें ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में आर्यन खान और अन्य के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए एंटी ड्रग एजेंसी NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं.