बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) जिले में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक एक नाव डूब गई. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है. नाव सिकरहना नदी में जब डूबी तो उस पर 25 लोग सवार थे. फिलहाल 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
ये भी पढें: Cyclone Gulab: आज ओडिशा-आंध्र के तटों से टकराएगा 'गुलाब' चक्रवात, NDRF की 18 टीमें तैनात
बता दें कि ये सभी लोग घास काटने के लिए नदी को पार कर रहे थे. हालांकि गोताखर के जरिए लापता हुए लोगों को तलाशने का काम जारी है. इस खबर के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है.मृतक और लापता लोगों के परिजनों का बुरा हाल है.