Bihar: बिहार में पंचायत चुनाव का माहौल है. इसी बीच वैशाली (Vaishali) जिले के महनार थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने 8 जिंदा बम (Live Bomb) बरामद किया है. दरअसल रविवार को लकड़ी चुनने वाले बच्चों की नजर एक झोले पर पड़ी. बच्चों ने झोले को खोलकर देखा, इसके बाद आसपास के लोगों को इसके बारे में पुलिस (Police) को बताया. बम देखने के बाद उनके होश उड़ गये.
पुलिस ने सभी बमों को पानी में रखकर डिफ्यूज किया. सभी बमों को डिफ्यूज करने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सास ली. इन बमों को क्यों और किस लिये छिपा कर रखा गया था अभी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं बम बरामद होने के बाद पुलिस टीम आसपास के इलाके में गहन जांच कर रही है. बता दें जिस इलाके से यह बम बरामद किए गए, वहां चार दिन बाद पंचायत चुनाव होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: North Tripura: ब्रू प्रवासियों के इलाके में लगी भयंकर आग में 18 झोपड़ियां खाक