Bihar Assembly By-election: बिहार के तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए सत्ताधारी पार्टी जेडीयू (JDU) और प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पूरा जोर लगा रहे है. RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने दोनों सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा है कि वे आम लोगों का आशीर्वाद लेने 27अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वर स्थान जाएंगे. वहीं लालू यादव के दोनों सीटों पर प्रचार के लिए जाने संबंधी सवाल पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश ने कहा कि ' 'जिसे जाना है जाएं, खूब जाएं. करना चाहिए,
उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो जेल में रहकर भी सब कुछ करते थे. लालू-राबड़ी का बिना नाम लिए उन्होंने राजद सरकार के कार्यकाल की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि जब काम करने का मौका मिला, तब ये लोग परिवार को आगे बढ़ाने के साथ ही कमाई करने में लगे थे. सीएम नीतीश ने कहा उन्हें अपने परिवार की चिंता है, लेकिन मुझे पूरे बिहार कि चिंता है. बता दें कि इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें: लालू परिवार में घमासान...! फिर क्यों तेजप्रताप ने पिता लालू प्रसाद के दूध से धोए पैर?