Bihar Bypoll: बिहार के सियासी जगत से एक बड़ी खबर है. लगभग 3 साल बाद पटना पहुंचे RJD चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आगामी 27 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभाओं (election campaign) को संबोधित करेंगे. लालू यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) के उपचुनाव में प्रचार करेंगे. पार्टी को पूरी उम्मीद है कि लालू यादव की वापसी कुछ कमाल जरूर करेगी. 27 अक्टूबर को लालू यादव हेलीकॉप्टर से पटना से निकलेंगे. लालू यादव के इस फैसले से बिहार के सियासी हलके में सनसनी फैल गयी है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदनानंद सिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होंगे. बता दें बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके लिए सभी दलों में तैयारी अंतिम दौर में है.
ये भी पढ़ें| Cruise Drugs Case: मुख्य गवाह किरण गोसावी लखनऊ में करेगा सरेंडर! 25 करोड़ की डील का आरोप