बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Bihar Bypolls) को लेकर महागठबंधन में फूट पड़ती दिख रही है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस (congress)ने RJD को चुनौती देते हुए अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का कहना है कि RJD ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, इसलिए अब पार्टी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
ये भी पढ़ें: Video: लखीमपुर कांड का नया वीडियो आया सामने, किसानों को पीछे से रौंदती दिख रही है दो SUV
उन्होंने बताया कि बिहार कांग्रेस में करीब-करीब इस पर सहमति बन गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान सीट से प्रत्याशी के रूप में अशोक कुमार का नाम लगभग तय कर लिया है, जबकि तारापुर सीट से प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है, और जल्द ही दोनों सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.