Diwali and Chhath: दीपावली और छठ के दौरान दूसरे राज्यों से बिहार (Bihar) आने वाले लोगों के लिए बिहार सरकार ने कुछ अहम दिशा निर्देश दिए हैं. बिहार आने वालों की RTPCR कोरोना जांच (Covid test) होगी और जिनका टीकाकरण (vaccination) नहीं हुआ है, उनका तुरंत टीकाकरण कराया जाएगा. अगर किसी ने टीका ले लिया है या कोरोना जांच करवाई है तो उसका प्रमाण पत्र (Certificate) अपने साथ जरूर रखें. बता दें छठ पर्व के पहले कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जाएगा और कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी. 18, 19 और 20 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जाएगा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि अगर ऐसे लोग मिलते हैं जिनका आधार कार्ड नहीं है और उसकी वजह से उनका वैक्सीनेशन नहीं हो सका है तो किसी दूसरे के पहचान पत्र के आधार पर उनका टीकाकरण कराया जाए और उनका आधार कार्ड भी बनवाया जाए.