Caste census in Bihar: जातीय जनगणना कराने के पक्ष में देशभर की कई पार्टियां केंद्र सरकार पर दबाव बना रही हैं. बिहार में राज्य सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि इस संबंध में सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई जाएगी और उसमें सबकी सहमति के आधार पर फैसला लिया जाएगा.
पत्रकारों ने जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक के संबंध में सवाल किया, जिसपर CM नीतीश ने कहा कि हमलोग इसे करना चाहते हैं, हमने आपस में बात कर ली है. उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर हम पहले ही से जातीय जनगणना के पक्ष में हैं. इसलिए सर्वदलीय बैठक करना चाहते हैं ताकि इस संबंध में सबकी समझ स्पष्ट हो.
यह भी पढ़ें: Converts to Hinduism: UP शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी इस्लाम छोड़ बने हिंदू
नीतीश कुमार ने कहा कि हम जनगणना किस तरह करवाएंगे, इसपर सबकी समान राय होनी चाहिए. इस संबंध में पूरी तैयारी की जा रही है. इसपर सबकी राय बनने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.