नीति आयोग (NITI Aayog) ने बिहार के हेल्थ सिस्टम (Health system) को अपनी रिपोर्ट में फिसड्डी बताया है. अब नीति आयोग की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नाराजगी जाहिर की है. CM नीतीश ने कहा कि नीति आयोग के द्वारा सभी राज्यों को एक बराबर मानकर किसी भी क्षेत्र में रैंकिंग करने का तरीका गलत है. इस रिपोर्ट पर बिहार सरकार (Bihar government) अपना जवाब भेजेगी कि यह उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में हुए कार्यों पर गौर किए बिना रिपोर्ट जारी कर देना ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे धनी राज्य और सबसे गरीब राज्य की तुलना करके रिपोर्ट तैयार नहीं कर सकते हैं. सभी गरीब और अमीर राज्यों का अलग-अलग समूह बनाकर इनका अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की अगली बैठक में एक-एक बात हम फिर से उनके सामने रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Bypolls: दो सीटों पर होनेवाले उपचुनाव में RJD के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस
बता दें नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को सबसे निचले पायदान पर दिखाया गया. जिसके बाद से बिहार सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.