लालू प्रसाद यादव बुधवार को पूरे 6 साल बाद राजनीति के मंच पर उतरे, लेकिन अंदाज वही दिखा जो बरसों पहले था. तारापुर में प्रचार के दौरान लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का हमने कहा विसर्जन हो रहा है. विसर्जन का मतलब निकाल लिया कि हमको मारने के लिए बोला है लालू यादव. हम काहे किसी को गोली मारेंगे, ऊ अपने मर जाएगा. लालू यादव ने आगे कहा कि मैं विसर्जन करने आया हूं. तेजस्वी ने कचूमर निकाल दिया है.
RJD चीफ ने कहा कि सभी एकजुट होकर वोट कीजिए. बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ है, यहां बेरोजगारी है. नीतीश कुमार डर गए हैं. अपने ठेठ अंदाज में लालू यादव ने कहा कि कोई ऐन्ने खींचता है, तो कोई ओन्ने खींचता है. कहते थे बीजेपी में नहीं जाएंगे. हम सीएम बना दिए. अब देख लीजिए हालात.
लालू यादव ने दावा किया कि तेजस्वी यादव तो मुख्यमंत्री बन गया था, लेकिन ऐन मौके पर नीतीश ने गड़बड़ी कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश को तिलक लगाया, लेकिन वो काम के नहीं निकले. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किसी काम के नहीं है. हमने उनका नाम पलटूराम रखा है. पटना में भागे-भागे कह रहे हैं कि लालू यादव जान ले लेगा.
ये भी पढ़ें| सोनिया गांधी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव से फोन पर की बात, तल्खी को दूर करने की कोशिश!