Bihar Minister: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामे का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को बिहार सरकार के बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Jivesh Kumar Mishra) ने सदन में बेइज्जती का मुद्दा उठाया. उन्होंने राज्य में अफसरशाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सदन में पूछा कि सरकार बताए कि SP-DM बड़ा या सरकार?
गुस्साए मंत्री जी ने सदन को बताया कि गुरुवार को जब वो सदन आ रहे थे तब डीएम-एसपी की वजह से उनकी गाड़ी रोक दी गई. पुलिस के इस रवैये पर भड़के मंत्रीजी की पहले पुलिसकर्मियों के साथ बहस हुई. फिर उन्होंने कहा कि अब मैं तब तक सदन नहीं जाऊंगा, जब तक अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम की गाड़ी के कारण मंत्री की गाड़ी रोकना कहां का कानून है? मंत्रीजी के सपोर्ट में अब विपक्ष भी उनके साथ आ गया है और 'न्याय दो' का नारा लगा रहा है.