किडनी, हार्ट और दूसरी कई बीमारियों से जूझ रहे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का पटना में अलग ही अंदाज में दिखे. बुधवार सुबह जब वे पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi) के सरकारी आवास से निकले तो जिसने देखा वो हैरान रह गया. क्योंकि लालू यादव खुली जीप को ड्राइव करते हुए कुछ दूर मौजूद डा. राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) की प्रतिमा तक गए और फिर वापस लौट आए. इस दौरान जीप कुछ लोग बैठे और कुछ पीछे लटके दिखाई दिए.
लालू को इस अंदाज में देखकर RJD कार्यकर्ता भी जोश में आ गए और जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. समर्थकों का कहना है कि लालू प्रसाद अब स्वस्थ हो रहे हैं. यह कार्यकर्ताओं के लिए काफी सुखद है. उन्हें उम्मीद है कि अब वे पटना में ही रहकर सक्रिय राजनीति करेंगे.
ये भी देखें: Bihar: शराब खोजने दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस, CM नीतीश बोले-गलत नहीं किया तो डरना क्या ?