RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बिहार पहुंचने के बाद भी उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लालू यादव के पटना पहुंचने के बाद रविवार की रात उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) धरने पर बैठ गए. दरअसल पिता के पटना पहुंचने के बाद बेटे तेजप्रताप यादव ने पहले उनको एयरपोर्ट पर रिसीव किया, लेकिन उनका आरोप है कि राबड़ी आवास (Rabri Devi) में उनको एंट्री नहीं मिली. इससे नाराज होकर तेजप्रताप छात्र जनशक्ति परिषद के साथ अपने घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
बेटे के इस बगावती तेवर को देख रात में ही लालू यादव और राबड़ी देवी, तेजप्रताप के घर पहुंचे. इसके बाद जाकर तेज प्रताप का गुस्सा शांत हुआ. उन्होंने लालू यादव के पहुंचने पर उनके दूध से पैर धोने की कोशिश की लेकिन लालू के मना करने पर तेजप्रताप ने उनके पानी से पैर धोए. तेजप्रताप यादव ने लालू यादव के पहुंचने से पहले झाड़ू से रास्ता साफ किया. हालांकि वे गाड़ी से नहीं उतरे.
ये भी पढ़ें| BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर तकरार, CM चन्नी करेंगे आंदोलन तो ममता ने भी जताई नाराजगी