बिहार (Bihar Floods) में लगातार हो रही बारिश (Rain) से नदियों का जलस्तर उफान पर है. नदियों में आई बाढ़ वहां के लोगों के लिए जानलेवा बन गई है. गुरुवार को बिहार के दो जिले गोपालगंज (Gopalganj) और दरभंगा (Drabhanga) में दो नाव हादसे देखने को मिले.
दरभंगा जिले के शिसोमा घाट के नजदीक बालान नदी में नाव डूब गई, इस नाव पर 12 लोग सवार थे, जिसमें से 10 को बचा लिया गया जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं गोपालगंज जिले में डुमरिया पुल के पास एक छोटी नाव गंडक नदी में समा गई, जिसपर 3 लोग सवार थे.किसी तरह नाव सवार तीनों लोगों ने तैरकर मुश्किल से अपनी जान बचाई. ये हादसा कैमरे में भी कैद हो गया.