बिहार पुलिस (Bihar Police) इन दिनों अवैध शराब (liquor) की छापेमारी को लेकर सुर्खियों में है. यहां तक की पुलिस शादी समारोह (wedding ceremony) में भी तलाशी अभियान चला रही है. तस्वीरों में पुलिस को मैरिज हॉल के चप्पे चप्पे की तलाशी करते देखा जा सकता है. पुलिस पर तलाशी का जुनून इस कदर है कि वो दुल्हन के कमरे की छानबीन करने से गुरेज नहीं कर रही है. हद ये है कि इस पुलिसिया कार्रवाई पर जब सवाल उठे तो सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उल्टे ये पूछ लिया कि जब गड़बड़ करते ही नहीं हैं तो क्या दिक्कत है?
दरअसल, प्रदेश की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने सरकार और प्रशासन की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. जो निजता के अधिकार के खिलाफ है.
सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून (prohibition law) के बावजूद पुलिस विभाग को ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि समारोह में शराब परोसी जा रही है. लिहाजा, सूचना के आधार पर पुलिस ये अभियान चला रही है.
ये भी देखें: पैसा न होने पर IIT में छात्र को नहीं मिला दाखिला, SC ने 48 घंटे के भीतर एडमिशन देने को कहा