Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक बार फिर पत्र लिखकर राज्य के लोगों को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया है. पत्र में तेजस्वी ने ये मांग भी की है कि बाढ़ से हुए नुकसान और नदी जोड़ने की योजना के महत्व के संदर्भ में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाकर पीएम मोदी से मिला जाए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं लेकिन स्थायी और ठोस समाधान की ईमानदार कोशिश नहीं की जा रही.
ये भी पढ़ें । Punjab Congress crisis: अलग-थलग पड़े सिद्धू, नए पार्टी अध्यक्ष की तलाश में जुटा आलाकमान
तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2011 में रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट्स के तहत नदियों को जोड़ने की घोषणा की गई थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इस योजना का कार्यान्वयन अभी तक शुरु नहीं हुआ. तेजस्वी बोले कि केंद्र और राज्य दोनों जगह NDA की सरकार होने के बावजूद राज्य को विशेष दर्जा तो दूर अभी तक विशेष पैकेज भी नहीं मिल पाया है.