Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले (Gopalganj) में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल स्कूल से लौट रही आठवीं क्लास की एक छात्रा पर एक युवक (Molestation) ने कई बार चाकू (Girl stabbed with knives) से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह मामला गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है.
जिस वक्त आरोपी युवक ने हमला किया उस वक्त नाबालिग अपनी दो साथियों के साथ स्कूल से वापस लौट रही थी. हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठा था. यह पूरी घटना सीसीटवी में कैद हो गई. दरअसल जब स्कूल पढ़ने के लिए छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को चाकू गोद कर जख्मी कर दिया और फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: पंजाब में 'आस्था के नाम' पर 2 दिन में दो हत्याएं: अब कपूरथला में बेअदबी की कोशिश, आरोपी की मौत
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. छात्रा को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.