Haridwar: दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को गंगा में विसर्जित (Ashes Immersed In Ganga) कर दी गईं. बिपिन रावत दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी (Daughters Kritika & Tarini) ने अपने माता-पिता की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया. इस दौरान सेना की ओर से अंतिम सलामी दी गई. सेना के अधिकारियों और जवानों ने जनरल बिपिन रावत को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली स्थति बरार स्क्वायर श्मशान घाट में दोनों ने मुखग्नि दी थी.
यह भी पढ़ें: जनरल के लिए 'जन्नत' की दुआ, जुमे की नमाज के बाद हुई खास प्रार्थना
बता दें जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को पंच तत्व में लीन हो गए थे. राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली कैंट में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार किया गया. बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत और मधुलिका रावत का निधन हो गया था.