कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के M17 हेलिकॉप्टर का डेटा रिकॉर्डर (Data Recorder) यानी ब्लैक बॉक्स (Black box) मिल गया है. गुरुवार सुबह विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में वायु सेना के अधिकारियों की 25 स्पेशल टीमों ने ये ब्लैक बॉक्स बरामद किया. जिसके लिए टीमें सुबह से ही तलाशी अभियान चला रही थीं. ब्लैक बॉक्स की मदद से हेलिकॉप्टर की अंतिम उड़ान की स्थिति के साथ ही अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी. ब्लैक बॉक्स कॉकपिट वार्तालापों को भी रिकॉर्ड करता है और इससे दुर्घटना के बाहरी कारणों का भी पता लगाया जा सकेगा. मालूम हो कि बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सशस्त्र कर्मियों की जान चली गई थी.
ये भी देखें । CDS Bipin Rawat Death: हेलिकॉप्टर क्रैश से ठीक पहले का वीडियो आया सामने