बीजेपी ने दादर नगर हवेली लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. शुक्रवार को बीजेपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बैष्णव के साथ गुजरात के बीजेपी नेता गणपत सिंह वासवा और पीयूष भाई देसाई को सह प्रभारी नियुक्त किया है.
वहीं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को राज्यसभा उपचुनाव में दो नवनिर्वाचित सदस्यों सर्बानंद सोनोवाल और एल मुरुगन को अपने कक्ष में शपथ दिलाई. हाल ही में हुए उपचुनाव में सोनोवाल असम से और मुरुगन मध्य प्रदेश से चुने गए थे. सोनोवाल ने जहां असमिया भाषा में तो मुरुगन ने तमिल भाषा में शपथ ली है.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में जाम हटा रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान की बीच सड़क पिटाई, देखिए वीडियो