यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले में हुए बवाल को लेकर BJP सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर में हुए कांड का नया वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं.
वरुण ने लिखा कि इस नए वीडियो से बिल्कुल साफ है कि वहां क्या हुआ है. हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता. किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले उन्हें न्याय दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri का नया वीडियो आया सामने, किसानों को रौंदती दिखी मंत्री की तेज रफ्तार SUV
वरुण ने कहा कि किसानों के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं. बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने 5 अक्तूबर को भी शेयर कर किया था और कहा था कि यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा.