पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से बन रही राजनतिक तस्वीर दिलचस्प होती जा रही है, कैप्टन (Captain Amarinder Singh) के फीलर्स के बाद अब बीजेपी राज्य में नया चुनावी समीकरण बनाने की जुगत में अभी से जुट गई है. इस बारे में बीजेपी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के साथ गठबंधन के लिए बीजेपी (Punjab BJP) तैयार है. उन्होंने कहा कि इस तरह के गठबंधन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं, हालांकि इस बारे में फैसला संसदीय बोर्ड(BJP Parliamentary Board) ही कर सकता है. गौतम ने अमरिंदर सिंह की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि वो सैनिक रहे हैं और देशभक्त हैं.
इस बीच गौतम ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया और आंदोलन को राजनीति से प्रेरित कवायद करार दिया. आपको बता दें कि कांग्रेस के साथ हाल ही में खराब हुए रिश्तों के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी बनाने की घोषणा की है और कहा कि वो बीजेपी के साथ भी आ सकते हैं लेकिन ऐसा वो तब करेंगे जब कृषि कानूनों का मसला हल हो जाएगा.