भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत बुधवार को सभी सांसदो को सदन में पूरे दिन उपस्थित रहकर सरकार के रुख का समर्थन करना होगा. बीजेपी ने तीन लाइन की व्हिप जारी कर सांसदों को कहा है कि बुधवार को पूरे दिन सदन में हाजिर रहें और सरकार जो बिल या प्रस्ताव लाती है, उसका समर्थन सदन के भीतर करें. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए चर्चा का जवाब दे सकते हैं. इसी के चलते व्हिप जारी किया गया है.