बिहार में गठबंधन में सरकार चला रही BJP और JDU के सासंदों के बीच मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में मतभेद खुलकर सामने आ गए. दोनों दलों के सांसद बिहार में ग्रामीण सड़क परियोजनाओं (rural road projects) और दूसरी विकास योजनाओं को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश का मोदी पर तंज, कहा- गूगल कर लीजिए, बनारस की सच्चाई पता चलेगी
बहस की शुरुआत की BJP सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने. उन्होंने बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काम पूरा नहीं कर पाई है, जबकि अन्य राज्य आगे बढ़ गए हैं. जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी उनके सुर में सुर मिला दिया. उन्होंने कहा मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हूं कि काम को वक़्त पर पूरा किया जाए ताकि बिहार भी भारत सरकार के 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाने के लक्ष्य में भागीदार बन सके.
नीतीश सरकार पर वार होता देख JDU सांसद कौशलेंद्र कुमार और खुद JDU अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी उठ खड़े हुए. ललन सिंह (Lalan Singh) ने गिरिराज से पूछा- एनडीए केंद्र के साथ-साथ बिहार में भी सरकार चला रही है. आप बिहार से हैं, मैं बिहार से हूं. आपने कभी राज्य सरकार और उसके अधिकारियों के साथ इन मुद्दों पर बैठक की. जिसके जवाब में गिरिराज ने कहा- एक मंत्री के रूप में मैं सबके संपर्क में रहता हूं. आप भी मेरे साथ बैठक कर सकते हैं. बता दें कि बिहार से 40 सांसद लोकसभा में आते हैं जिनमें से इस समय 17 बीजेपी और 16 जेडीयू से हैं.