दिल्ली में छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर सियासी जंग अब तेज़ हो गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे BJP सांसद मनोज तिवारी कथित तौर पर चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. फिलहाल उन्हें सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है, कहा जा रहा है कि मनोज तिवारी बैरिकेडिंग से गिरने से घायल हो गए और उनके सिर पर चोटें आई हैं.
Terrorist Conspiracy: दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद
दरअसल तिवारी दिल्ली सरकार की ओर से इस साल भी नदी के घाटों और सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा को लेकर लगाई गई रोक का विरोध कर रहे थे.बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी में कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक जगहों, घाटों, मैदानों और मंदिरों में छठ पूजा उत्सव की इजाजत नहीं दी जाएगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में जनता को अपने घरों में ही छठ पूजा मनाने की सलाह दी गई है.