फर्रूखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) ने पीएम मोदी (PM Modi) के तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लिए जाने पर नाखुशी जाहिर की. आजतक की ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी को मजबूरी में ये कानून वापस लेने का फैसला करना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि मैं कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं. मेरी पीएम से अपील है कि कानूनों में कुछ बदलाव कर इसे फिर से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों की बेड़ियां हटी थीं.
Farm Laws Repeal: सोनिया गांधी ने कहा- हार गया अहंकार, भविष्य के लिए सरकार को सबक
विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए मुकेश राजपूत ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी दलों ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों को गुमराह किया है.