अपनी ही पार्टी बीजेपी पर लगातार हमलावर यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने फिर से योगी सरकार को घेरा है. शुक्रवार को पीलीभीत मंडियों में धान खरीदारी केंद्र का दौरा करने पहुंचे वरुण ने आरोप लगाया कि, उत्तर प्रदेश का किसान (Up Farmers) पूरी तरह से बेहाल और बर्बाद हो चुका है. वरुण बोले कि, इस वक्त सरकारी खरीदारी केंद्र सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं.
यहां पर किसानों का धान नहीं तौला जा रहा और अगर कोई लेकर आता है, तो उसे तमाम खामियां बता दी जाती है और वहां से टरका दिया जाता है. जिसके बाद मंडी के बाहर खड़े दलाल किसानों का धान औने-पौने दामों में खरीद लेते हैं और बाद में वही दलाल सरकारी केंद्रों पर आंकड़ों में धान को दर्ज कर मोटा मुनाफा कमा लेते हैं.
वरुण गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें सांसद वरुण गांधी ने अफसरों को चेतावनी दी है कि, अगर सरकारी मंडियों पर भ्रष्टाचार के सुबूत मिलते हैं तो कोर्ट जाकर गिरफ्तार कराऊंगा.
ये भी पढ़ें| Drug Case: नवाब मलिक का आरोप- Bollywood को बदनाम कर 'यूपीवुड' बनाना चाहते हैं योगी