दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नई आबकारी नीति (excise policy) का विरोध अब संसद के अंदर तक पहुंच गया है. बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Pravesh Sahib Singh Verma) ने लोकसभा में शराब के पैकेट के साथ विरोध जताया. वर्मा के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. बावजूद इसके सरकार शराब की खपत बढ़ाने के लिए नई नीति बनाने में व्यस्त थी.
वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद ने बताया कि शराब के सेवन की उम्र भी घटाकर 21 कर दी है. बता दें कि नई आबकारी नीति के बाद शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में चली गई है. शराब अब केवल प्राइवेट ठेकों पर ही मिलेगी. साथ ही, हर वार्ड में तीन शराब के ठेके खोलने की छूट होगी.
ये भी देखें: दिल्ली विधानसभा में ‘कोविड योद्धाओं’ के लिए स्मारक, 26 जनवरी तक होगा तैयार