कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, अब तो पंजाब के साथ यूपी और हरियाणा में किसान पंचायतें भी हो रही हैं. इस बीच मंगलवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के किसान नेताओं की बीजेपी मुख्यालय में बैठक बुलाई. इसमें अमित शाह समेत सत्यपाल सिंह, ओम प्रकाश धनखड़, भूपेन्द्र यादव, संजीव बालियान, लक्ष्मी नारायण चौधरी के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के पार्टी नेता शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह ने किसान आंदोलन को राजनीतिक बताते हुए इसके पीछे वामपंथी ताकतों का हाथ होने की बात कही. इसका काट निकलने के लिए बीजेपी ने अपने जाट और अन्य नेताओं को अगले कुछ दिनों के लिए खाप नेताओं और बिरादरी के आला लोगों से संपर्क साधने के निर्देश दिए हैं. संगठन के पदाधिकारी अगले 3-4 दिन में इस बाबत रणनीति बनाएंगे और फिर उसके बाद बीजेपी जमीन पर काम करेगी.