शनिवार को तमिलनाडु में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और RSS ने देश की सभी संस्थाओं पर बीते 6 सालों में सिस्टेमैटिक तरीके से हमला किया है और संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया है. उन्होंने कहा कि जब किसी देश में ऐसा होता है और संतुलन बिगड़ता है तो राष्ट्र अशांत हो जाता है. राहुल बोले कि आज भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योंकि संघ ने हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ दिया है और उसे बर्बाद कर रही है. राहुल बोले कि अब हाल ये हो गया है कि लोगों को संसद और न्यायपालिका तक पर भरोसा नहीं रहा.