पंजाब के किसान हरप्रीत सिंह किसान कानूनों पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन में सिंघु बॉर्डर पर शामिल हैं. लेकिन भाजपा ने सोशल मीडिया पर कृषि कानून में एमएसपी की हकीकत बयां करने के लिए हरप्रीत की ही फोटो लगाई है. यानी बीजेपी ने जिस किसान की फोटो अपने विज्ञापन पर लगाई है, वो पिछले 2 हफ्तों से सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानून के खिलाफ बैठे हैं. नौजवान किसान का कहना है कि भाजपा ने प्रचार सामग्री में उससे बिना पूछे फोटो का उपयोग किया है. हरप्रीत पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि ये तस्वीर उन्होंने 6-7 साल पहले सोशल मीडिया पर डाली थी. अब हरप्रीत ने बीजेपी को लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है.