इसी साल असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में प्रचार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पानी की तरह पैसा बहाया था. इलेक्शन कमिशन (Election Commission) को बीजेपी की तरफ से सौंपे गए खर्च के ब्योरे में इस बात का खुलासा हुआ है. इस ब्यौरे के मुताबिक, भाजपा ने इन राज्यो में प्रचार पर कुल 252 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
जिसमें से कुल रक्म का सबसे ज्यादा 60 फीसदी यानी करीब 151 करोड़ सिर्फ पश्चिम बंगाल को फतह करने में खर्च किया गया. पूरा दमखम और करोड़ों खर्च करने के बाद भी बीजेपी वहां से ममता सरकार को सत्ता से उखाड़ने में नाकार रही और करारी हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि ममता की पार्टी TMC ने जो खर्च का ब्यौरे दिया है उसके मुताबिक,
उसने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए 154.28 करोड़ रुपये खर्च किए, जो बीजेपी के खर्चे से भी ज़्यादा है. इनमें से असम चुनाव में बीजेपी ने 43.81 करोड़ रुपये और पुडुचेरी चुनाव में 4.79 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि, तमिलनाडु में 22.97 करोड़ रुपये तो केरल में भाजपा ने 29.24 करोड़ रुपये खर्च किए.
ये भी पढे़ं| Delhi Covid: दिल्ली में 20 दिन बाद Corona Virus से 2 मरीज़ों की मौत, पिछले 24 घंटे में 62 नए केस दर्ज