Tripura local body election: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ BJP ने रविवार को ममता बनर्जी की TMC और वाम दलों को पछाड़ते हुए अगरतला नगर निगम और 13 अन्य निकायों में शानदार प्रदर्शन किया. इन निकायों में BJP के पास अब 334 सीटों में से 329 सीटें हैं. 51 सदस्यीय अगरतला नगर निगम के किसी भी वार्ड से विपक्ष का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत सका. ये सभी सीटें भाजपा के खाते में गईं. इस शानदार जीत के साथ ही अब BJP के पास राज्य के शहरी निकायों के 329 वार्ड, माकपा के पास तीन, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय के पास एक-एक हैं.
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui: बेंगलुरू में भी मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल, बोले- नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया
मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने जीत को 'ऐतिहासिक' करार दिया और कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने भाजपा का विरोध करने वालों को सटीक जवाब दिया है. देब राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर विपक्ष के निशाने पर थे.
बता दें पूर्वोत्तर राज्य में 2018 में सत्ता में आने के बाद पहला निकाय चुनाव लड़ रही भाजपा को इन चुनावों में विपक्ष से एक कमजोर चुनौती मिली. राज्य में कुछ समय पहले साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने हस्तक्षेप करते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराने का आदेश दिया था.