एक तरफ कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का क़हर देश झेल रहा है, और अब जब हालात कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं तो खतरनाक ब्लैक फंगस (Black Fungus) तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. आलम ये है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से इस बीमारी के करीब 9 हजार मामले शुक्रवार तक सामने आ चुके हैं. जबकि 200 से ज्यादा लोगों को ब्लैक फंगस मौत की नींद सुला चुका है. कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी (Epidemic) घोषित किया जा चुका है.
वहीं इस बीमारी में इस्तेमाल होने वाली एंटी-फंगल दवा एम्फोटेरिसिन-बी की कमी भी बढ़ती जा रही है. हालांकि रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौडा (DV Sadananda Gowda) ने जानकारी दी है कि, शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त वायल आवंटित की गई है.