हरियाणा (Haryana) के सिरसा में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के बाद फंगल इंफेक्शन के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सिरसा के सिविल सर्जन मनीष बंसल ने कहा कि हमने फंगस संक्रमण का जल्द पता लगाने के लिए अस्पतालों से छुट्टी देने वाले कोविड रोगियों (covid) की ENT जांच के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. वहीं PGIMS रोहतक में ब्लैक फंगस के 41 मरीज भर्ती हैं. PGIMS रोहतक की चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पा दहिया ने बताया कि कैंसर और मधुमेह के रोगियों में ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक होती है. यह आंख, नाक और मुंह के जरिए फैलता है.
पंजाब के अमृतसर में सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस के 17 मामले आए हैं, जो 5-6 अस्पतालों में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम रोजाना अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि मामलों को बढ़ने से रोका जा सके.