संसद की एक समिति ने शिक्षा मंत्रालय को छात्रों की परीक्षा से जुड़ा एक सुझाव दिया है. इसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों को क्वेश्न बैंक उपलब्ध कराए जाने का जिक्र है. ताकि बोर्ड परीक्षाओं में इसी में से प्रश्न दिये जाएं. दरअसल, समिति के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से महरूम रहे हैं. इससे उनकी पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ा है. गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा 5 मई से शुरू किए जाने की घोषणा की गई है.