उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरसिल में लापता हुए 11 ट्रेकर्स (trekkers) के ग्रुप में 7 के शव बरामद (Bodies Recovered) कर लिए गए हैं, जबकि दो को सुरक्षित बचा लिया गया है और 2 अब भी लापता है. वहीं राज्य के लमखागा दर्रे के पास लापता हुए 11 पर्वातरोहियों के एक और ग्रुप से भी 5 और शव बरामद कर लिए गए हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस बारे में जानकारी दी.
बता दें कि इससे पहले लमखागा पास की ओर जाने वाले क्षेत्र से 11 शव बरामद और चार लोगों को रेस्क्यू किया गया था. दरअसल, 18 अक्टूबर को 17 पर्वतारोही लमखागा पास हिमालय ट्रैक पर गए थे, जो मौसम खराब होने की वजह से भटक गए. जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने 20 अक्टूबर को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था जो अभी तक जारी है.