परमबीर सिंह चिट्ठी केस में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को बॉम्बे हाइकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई चांज के आदेश दे दिए. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर की एक पीआईएल पर कोर्ट ने ये आदेश जारी किया. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जो आरोप लगे हैं, वो बेहद गंभीर हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृहमंत्री है और इस वजह से इस मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए. कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों के अंदर अपनी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपने के भी निर्देश दिए है.