कांग्रेस (Congress ) के अपने ही नेता अपनी पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं. अब पार्टी के G-23 ग्रुप के नेता माने जाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने 'किताब बम' फोड़ा है. मनीष तिवारी ने अपनी नई किताब में मुंबई हमलों (Mumbai Attack) का जिक्र करते हुए तब की मनमोहन सरकार (Manmohan Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करके आपने अपनी कमजोरी को दर्शाया है. उन्होंने लिखा कि एक वक्त आता है, जब कार्रवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है. 26/11 वह समय था, जब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी.
ये भी पढें: Central Vista: SC की सख्त टिप्पणी, कहा- क्या आम आदमी से पूछें कि उपराष्ट्रपति कहां रहेंगे?
दूसरी तरफ बीजेपी ने मनीष तिवारी की किताब का हवाला देते हुए सीधे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि तब कांग्रेस की जो सरकार थी वो निठल्ली और निकम्मी तो थी ही लेकिन अब ये भी साफ हो गया है कि राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी उनको कोई चिंता नहीं थी. मनीष तिवारी की किताब कांग्रेस की विफलता का कबूलनामा है. वैसे यहां ये जानना भी जरूरी है कि मनीष तिवारी को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है और खुद कैप्टन अब कांग्रेस में नहीं हैं.