Covid Booster Dose: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बूस्टर डोज़ के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मांगी है. आपको बता दें कि SII ही देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लगाई जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन बनाती है. मंगलवार को ही सीरम इंस्टिट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने भी बूस्टर डोज़ का जिक्र किया था और उसकी कीमत भी 600 रुपए बताई थी.
PTI के मुताबिक SII ने इजाजत मांगते हुए DCGI से कहा है कि देश में कोविशील्ड वैक्सीन की पर्याप्त डोज़ मौजूद है और नए कोरोना वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज़ की भी मांग हो रही है. अपने एप्लिकेशन में सीरम ने इसे वक्त की मांग बताते हुए विदेशों में बूस्टर डोज़ दिए जाने का भी जिक्र किया है.