धनबाद के जिला जज उत्तम आनंद (District Judge Uttam Anand) की संदिग्घ परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने न सिर्फ उनकी मौत की वजह बने ऑटो को बरामद (Auto Recovered) कर लिया है बल्कि ऑटो चलाने वाले लखन वर्मा (Lakhan Verma) और उसके साथी राहुल वर्मा (Rahul Verma) को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों वारदात के बाद गिरिडीह भाग गए थे जहां वो अपने बहनोई के घर छुपे थे. बताया जा रहा है कि जिस ऑटो से टक्कर मारी गई वो चोरी का था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. उधर झारखंड सरकार में धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के डीसी और ASP से एक हफ्ते में पूरी रिपोर्ट देने को कहा है.
इस बीच स्वर्गीय जज की पत्नी ने धनबाद थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है. जज उत्तम आनंद धनबाद शहर में गैंगस्टर अमन सिंह समेत 15 से ज्यादा माफियाओं का केस देख रहे थे और हाल ही में उन्होंने कई गैंगस्टर की जमानत याचिका भी ठुकराई थी. लिहाजा पुलिस हर एंगल से इसकी जांच में जुटी है. पोस्टमॉर्टम के बाद जज के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.