भारत सरकार ने एक बार फिर दोहराया है कि वो अफगानिस्तान (Afghanistan) से सभी भारतीयों की वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है. MEA ने एक बयान जारी कर कहा है कि जैसे ही काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए खुलेगा, भारत सरकार अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए इंतजाम करेगी इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने ये
भी कहा कि अफगान नागरिकों के लिए इमरजेंसी वीजा सुविधा जारी रहेगी. इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि काबुल के हालात देखते हुए वहां के सभी एंबेसी स्टाफ को दिल्ली वापस बुलाए जाने का फैसला किया गया था. भारतीय स्टाफ की निकासी का काम दो फेज़ में पूरा हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ये एक मुश्किल ऑपरेशन था जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग मंगलवार सुबह सकुशल भारत लौट आए हैं. इस बीच खबर ये भी है कि बाकी बचे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार चार्टर प्लेन भी किराए पर ले सकती है.