India-Taliban Doha Meeting: क़तर के दोहा में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के टॉर पॉलिटिकल लीडर शेर मोहम्मद स्टैनिकज़ई से मुलाकात की. मंगलवार को भारत और तालिबान की ये पहली आधिकारिक मुलाकात दोहा के भारतीय दूतावास में हुई. विदेश मंत्रालय ने इस बैठक पर मंगलवार को जारी रिलीज में कहा है कि - आज क़तर में भारत के राजदूत ने तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकज़ई के साथ मुलाकात की. यह बैठक तालिबान की तरफ से किए गए अनुरोध के बाद दोहा स्थित भारतीय दूतावास में हुई. इस बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी फौरन वापसी पर चर्चा हुई. अफगान नागरिकों खासकर अल्पसंख्यक जो भारत आना चाहते हैं, उनको लेकर भी चर्चा की गई.
वहीं तालिबान नेता ने कहा कि वो भारत की सभी मांगों को पॉजिटिव तरीके से देखेंगे. इससे पहले सोमवार को तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा था कि भारत इस रीजन का एक अहम देश है और उसे तालिबान की सरकार से कोई खतरा नहीं होगा. उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के बीच पुराने रिश्ते का हवाला दिया और कहा कि तालिबान की जो नई सरकार बनेगी उसमें हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: US सैनिकों की वापसी पर तालिबानियों ने मनाया जीत का जश्न, हवा में की फायरिंग