मंगलवार को BRICS प्रतिनिधियों की ऑनलाइन बैठक में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. भारत ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान का समर्थन मिलता है, जिसके बलबूते ये आतंकी संगठन वहां मजे में रहते हैं और भारत की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बने रहते हैं.
भारत की मेजबानी में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हुए. विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में सीमा पार आंतकवाद के मुद्दे के साथ ही अफगानिस्तान के हालात पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा विकासशील देशों के इस संगठन ने बैठक में क्षेत्रीय-वैश्विक राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा और ईरान, पश्चिम एशिया समेत खाड़ी क्षेत्र पर बातचीत हुई.