मंगलवार को 12वें ब्रिक्स संगठन की बैठक में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने सामने होंगे. ये दोनों देशों के बीच हुए हिंसक गतिरोध के बाद दूसरा मौका है जब भारत-चीन आमने सामने होंगे. इससे पहले दोनों की मुलाकात एससीओ की बैठक में हुई थी. बहराल, इस बैठक की थीम वैश्विक स्थिरता, साझी सुरक्षा और अभिनव विकास की है. हालांकि, ये बैठक पूरी तरह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इसमें व्यापार, आतंकवाद, स्वास्थ्य समेत कोरोना महामारी से हुए नुकसान की भरपाई चर्चा के मुख्य बिंदु रहेगी.