जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की नापाक साजिश को सेना ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. शनिवार को बीएसएफ ने जम्मू के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की एक और टनल का पता लगाया है, जानकारी के मुताबित ये टनल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब से सटे पानसर और पहाड़पुर के बीच जीरो लाइन और तारबंदी के बीच मिली है, इस टनल की लंबाई 150 मीटर और गहराई 30 फुट बताई जा रही है. पिछली टनल की तरह ये टनल भी पाकिस्तान के शंक्करगढ़ इलाके से निकाली गई, जो जैश मिलिटेंट्स का बड़ा लॉन्चिंग पैड है. बता दें कि बीएसएफ को हीरानगर सेक्टर में पिछले 10 दिन के बीच में पाकिस्तान से की ओर से खोदी गई ये दूसरी टनल मिली है.